गोपालगंज, जुलाई 17 -- - एनएच 27 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आया था युवक - कुचायकोट थाने के बथना गांव का रहने वाला था मृतक कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के बथना गांव निवासी नगीना राम के 30 वर्षीय पुत्र राधेश्याम राम की तमकुहीराज में इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों के अनुसार मंगलवार की शाम राधेश्याम बिजली की तार खरीदने के लिए यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र स्थित सलेमगढ़ बाजार गया था। बाजार से लौटते समय जैसे ही वह एनएच 27 पर सियारहा गांव के पास पहुंचा कि एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए तमकुहीराज स्थित सरक...