समस्तीपुर, मार्च 9 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत बरहे ता गांव निवासी शंभू प्रसाद देव के पुत्र सुधाकर प्रसाद देव (28) की इलाज के दौरान शनिवार की सुबह पटना में मौत हो गई। मौत की खबर गांव में पहुंचते ही परिवार सहित गांव मे शोक की लहर फैल गई। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर बाद बाइक और ऑटो की टक्कर में ध्रुवगामा कॉलेज के समीप सुधाकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। पूर्व पैक्स अध्यक्ष हरीश देव ने बताया शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव में लाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...