मुंगेर, जून 26 -- तारापुर, निज संवाददाता। हरपुर थानाक्षेत्र के गनैली गांव में पेड़ से गिरे एक युवक की पटना में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। मृतक स्व. बब्बन सिंह का पुत्र दीपक कुमार था। शव घर लाए जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। गौरतलब हो कि 18 जून को दीपक हरपुर रोड स्थित एक ताड़ के पेड़ चढ़ा था। संतुलन बिगड़ने से वह गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने भागलपुर रेफर कर दिया। भागलपुर से भी उसे पटना रेफर कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...