कटिहार, दिसम्बर 12 -- कटिहार, एक संवाददाता। कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र स्थित मिर्चाईबाड़ी ऑफिसर्स कॉलोनी में मारपीट के क्रम में चाकू से मारने से जख्मी हुए युवक सौरभ की मौत इलाज के क्रम में गुरुवार को हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है। इस मामले में सहायक थाना में दर्ज मामले में हत्या का धारा को जोड़ने के कुछ ही देर बाद आरोपी शंकर कुमार को पुलिस ने गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना को लेकर मृतका की मां ने पुलिस को बताया है कि उनका बेटा सौरभ की शादी 25 दिन पहले चांदनी से हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद उनका बेटा ने जब अपने दोस्त शंकर को नशा करने से मना किया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट के क्रम में बेटा को उसके दोस्त से चाकू मार कर जख्मी कर दि...