बोकारो, जुलाई 15 -- सदर अस्पताल में जख्मी मित्र का इलाज करा रहे सेक्टर 12 निवासी सुरेंद्र यादव को आरोपियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया मारपीट की घटना में उसका सिर फट गया जख्मी के शिकायत पर सिटी पुलिस ने सोमवार को प्राथमिक की दर्ज किया है। मामले में अमन यादव, सिकंदर यादव, शुभम तिवारी, अनिकेत तिवारी को आरोपी बनाया गया है। सूचक का कहना है कि एक दिन पहले सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक पर मारपीट की घटना घटी थी। जिसमें आरोपियों ने उसके मित्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया था। वह सदर अस्पताल में उसका इलाज करवा रहा था। इस बीच आरोपी सदर अस्पताल आ पहुंचे और मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया। सिटी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...