उन्नाव, मई 1 -- बारासगवर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बाबूखेड़ा पुरौना गांव के रहने वाले जख्मी निजी बिजली कर्मी की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में बुधवार सुबह मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम लखनऊ में कराया जा रहा है। बाबूखेड़ा गांव के रहने वाले चालीस वर्षीय राम सिंह निजी बिजली का काम करता था। वह निहालीखेड़ा बिजली उपकेंद्र सगवर फीडर का काम देखने वाले संविदा कर्मी की सूचना पर रविवार सुबह बिजली विभाग में आई शिकायत पर गड़बड़ी ठीक करने बच्चूखेड़ा पुरौना गांव गया था। राम सिंह बिजली पोल में चढ़कर विद्युत आपूर्ति ठीक कर रहा था। अचानक करंट की चपेट में आने से राम सिंह पोल से नीचे गिरकर जख्मी हो गया था। सूचना पर पहुंचे परिजन व पड़ोसियों ने तत्काल जिला चिकित्सालय उन्नाव में भर्ती कराया। जहां हालत में सुधार न होता देख डॉक...