हाजीपुर, अक्टूबर 7 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा हाजीपुर एनएच-322 मार्ग में जंदाहा थाना के मुकुंदपुर भाथ गांव के पास बीते शनिवार की देर रात लूट के प्रयास के दौरान एक माइक्रोफाइनेंस कर्मी को गोली मारकर जख्मी कर दिए जाने के मामले में एक बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में जुड़ावनपुर थाना के राघोपुर निवासी सुरेश सिंह के पुत्र गुलशन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि वह दरभंगा जिला के बहेड़ी में एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी में फील्ड स्टाफ के पद पर कार्यरत है। बीते शनिवार की शाम करीब 7 बजे वह बहेरी से अपने अपाचे बाइक से अपने बीमार भाई को देखने पटना जा रहा था। इसी बीच समस्तीपुर जिला के हलई चौक के पास से जब वह गुजर रहा था। उसी दौरान एक अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक उसे पीछा करने लगा। उ...