मुंगेर, जून 15 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। गंगटा थाना क्षेत्र अंतर्गत नजरी गांव के समीप तीन दिन पूर्व हाइवा और टोटो की टक्कर में टोटो चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे, जिसमें टोटो चालक मोहनपुर निवासी मंटू रजक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने शुक्रवार की देर शाम शव के घर पहुंचते ही मुआवजे को लेकर रायपुरा चौक के समीप मुख्य सड़क को जाम कर दिया । जाम लगभग एक घंटे तक रहा, जिस कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस बीच गंगटा थाना पलिस भी जामस्थल पर पहुंच चुकी थी और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने परिजनों को समझाकर जाम हटवाया। गौरतलब हो कि जख्मी चालक को स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़कपुर से मुंगेर रेफर किया गया था।

हिंदी ह...