मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर। अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में जख्मी किशोरी व बुजुर्ग महिला की एसकेएमसीएच में बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। एक सप्ताह पहले पुराने मोतिहारी रोड में हाजीपुर के पीतीलही निवासी रूपेश कुमार सिंह की पुत्री नैंसी सिंह (15) जख्मी हो गई थी। वहीं, पूर्वी चंपारण जिले के मधुवन थाने के पुनास निवासी चंदेश्वर भगत की पत्नी सुशीला देवी (60) बाइक की ठोकर से जख्मी हो गई थीं। मेडिकल ओपी पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...