मधुबनी, जनवरी 14 -- मधुबनी। मधुबनी के पंडौल पावर ग्रिड में मंगलवार शाम हुए धमाके में अभियंता समेत चार कर्मियों के झुलसने की घटना की उच्चतस्तरीय जांच शुरू हो गई है। दो स्तरों पर जांच होनी है। दरभंगा सर्किल से टीएंडसी जांच कर रही है। उसकी रिपोर्ट के बाद पटना से क्रिटल टीम जांच के लिए आएगी। गंभीर रूप से घायल सहायक अभियंता और एक ऑपरेटर को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी है। मधुबनी पावर ग्रिड ट्रांसमिशन के अधीक्षण अभियंता (एसई) अभिषेक कुमार ने बताया कि ग्रिड में विस्फोट के वास्तविक कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। हादसे के सभी संभावित कारणों की जांच की जा रही है। दरभंगा से टीएंडसी (टेस्टिंग एंड कमिशनिंग) से एक टीम जांच करने पंडोल ग्रिड पहुंची है। जांच टीम की रिपोर्ट के बाद पटना से एक टीम आएगी। उन्होंने बताया कि ...