मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मधुबनी जिले के पंडौल पावर ग्रिड में मंगलवार शाम हुए धमाके में जख्मी सहायक अभियंता अश्विनी कुमार व ऑपरेटर ऑपरेटर सज्जन कुमार को गुरुवार को एयर एंबुलेंस से नई दिल्ली ले जाया गया। दोनों को सफदरजंग हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, पंडौल में भर्ती दो अन्य कर्मियों कमरुजमा व प्रमोद राय को भी बेहतर इलाज के लिए पटना के अपोलो बर्न हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। मधुबनी पावर ग्रिड ट्रांसमिशन के अधीक्षण अभियंता (एसई) अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना की उच्चतस्तरीय जांच चल रही है। दरभंगा सर्किल से टीएंडसी के स्तर से जांच होने के बाद पटना की क्रिटल टीम भी जांच करेगी। तीन दिनों में जांच पूरी कर रिपोर्ट मांगी गई है। बता दें कि पंडौल पावर ग्रिड के वीसीबी (वैक्यूम सर्किट ब्रेकर) के मेंटे...