मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- कांटी। नरसंडा ओवरब्रिज के समीप गुरुवार को पिकअप की ठोकर से जख्मी बाइक सवार अधिवक्ता मनीष कुमार उर्फ विनोद ठाकुर ने सभापति के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। इसमें हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर सभापति दिलीप कुमार की ओर से धमकी दी जा रही थी। इधर, सभापति ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...