अयोध्या, दिसम्बर 17 -- रौजागांव, संवाददाता। जिन मतदाताओं ने अभी तक गणना प्रपत्र अपने अपने बीएलओ के पास नहीं जमा किया है, वह अतिशीघ्र जमा कर दें जिससे अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सकें। यह बातें एसआईआर गणना के लंबित प्रपत्रों पर विचार के लिए बुलाई गई बैठक को सम्बोधित करते हुए रुदौली विधायक पुत्र समाजसेवी अलोक चंद्र यादव ने गन्ना डायरेक्टर राम प्रेस यादव के आवास पर कही। बैठक में जखौली, सिठौली, दिवाली, पालपुर, खेदीपुर और सीवन वाजिदपुर पोलिंग स्टेशन के कार्यकर्त्ताओ को सूची देकर लंबित फॉर्म समय से पूर्व जमा कराने पर बल दिया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान लच्छू राम रावत, पूर्व प्रधान राम लखन रावत, शास्वत साहू, अयोध्या प्रसाद लोधी, कृष्ण मगन यादव, दिनेश रावत, राजेश मिश्रा, रक्षा राम यादव, विष्णु गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. राम भवन रावत, ...