औरंगाबाद, मार्च 18 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा थाना के जखौरा गांव में होली के दिन गान-बजान के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें छः लोग घायल हो गए हैं। घायलों में श्यामा देवी, वीणा कुमारी, रमेश सिंह, बृजनंदन सिंह, राधामोहन व चंदन कुमार के नाम शामिल है। इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया गया। गंभीर रुप से घायल दोनों महिलाओं को रेफर कर दिया गया है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है। विदित हो कि यह विवाद डीजे बंद करने को लेकर उत्पन्न हुआ था और मारपीट तक पहुंच गया था। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...