रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 26 -- ब्लॉक मुख्यालय जखोली में पांच दिवसीय कृषि औद्यानिक एवं पर्यटन विकास मेले का दूसरा दिन स्कूली बच्चों व स्थानीय कलाकारों के नाम रहा। दूसरे दिन स्कूली बच्चों व स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टाल व प्रदर्शनी भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। जखोली ब्लॉक परिसर में आयोजित कृषि एवं पर्यटन विकास मेले के दूसरे दिन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व केदारनाथ विधायक के प्रतिनिधि वाचस्पति सेमवाल व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भंडारी, पूर्व प्रमुख प्रदीप थपलियाल, अगस्त्यमुनि ब्लाक प्रमुख भुवनेश्वरी देवी आदि ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के द्योतक होते हैं,ज...