रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 28 -- कृषि औद्योगिक विकास मेला का चौथा दिन जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण और साथी कलाकारों के नाम रहा। उन्होंने जागर, पावड़ा, राणा सत्ये सिंह, सरुली मैरु जिया लगिगे.. सहित कई खुदेड़ गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को देर शाम तक बांधे रखा। मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि पारम्परिक मेला आयोजन से जहां एक ओर हमारे स्थानीय उत्पाद मण्डुआ, भटवाणी, फाणा, हस्तशिल्प आदि पकवानों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं मेला आयोजन से क्षेत्रीय सांस्कृतिक एवं धार्मिक भावनाएं जागृत होती हैं। उन्होंने वहीं स्थानीय काश्तकारों से मण्डुआ की रोटी व अन्य स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए पहल करनी का आह्वान किया। उन्होंने लोग...