रुद्रप्रयाग, नवम्बर 13 -- एक ओर शासन-प्रशासन द्वारा गड्डामुक्त अभियान को लेकर दावा किया जा रहा है कि 98 फीसदी सड़कों को गड्डामुक्त कर दिया गया है वहीं मयाली-घनसाली मोटर मार्ग पर जखोली महाविद्यालय के पास ढुमकी बैंड में सड़क पर बने गड्डे पर किसी की नजर नहीं है। न अधिकारी गंभीर है और न ही जनप्रतिनिधि इसकी कोई सुध ले रहे हैं। उत्तराखंड की सड़कों को गड्डा अभियान को लेकर प्रदेश के अनेक स्थानों पर सड़कों को बेहतर बनाने के प्रयास तो किए गए किंतु कई इलाकों में अभी भी सड़क पर बने गड्डे शासन-प्रशासन की इस अभियान की पोल खोल रहे हैं। जखोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी ने कहा कि सरकार गड्डामुक्त अभियान को लेकर दावे तो बहुत कर रही है किंतु धरातल पर कुछ और ही नजर आ रहा है। उन्होंने न तो अधिकारियों को सड़कों पर गड्डे दिखाई दे रहे हैं और न ...