रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 22 -- ब्लाक मुख्यालय जखोली में आगामी 25 अक्तूबर से होने वाले पांच दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले को लेकर मेला समिति की तैयरियां अंतिम चरण में है। मेले में जहां विभिन्न स्कूली बच्चे एवं स्थानीय महिला मंगल दल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देगे। प्रतिदिन लोक गायकों की प्रस्तुतियां आकषर्ण का केंद्र रहेंगी। हर साल की तरह इस बार भी 25 से 29 अक्तूबर तक ब्लॉक मुख्यालय परिसर में मेले का आयोजन किया जाएगा। पांच दिवसीयमेले में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी एवं स्वयं सहायता समूहों सहित क्षेत्र के प्रगतिशील किसान प्रदर्शिनी एवं स्टालों के माध्यम से लोगों को जानकारी देंगे। 25 अक्तूबर को विधायक भरत सिंह चौधरी जखोली मेले का शुभारंभ करेंगे। पहले दिन महिला मंगल दलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी...