रुद्रप्रयाग, जुलाई 7 -- जखोली ब्लॉक की कई समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम से शीघ्र समस्याओं पर कार्यवाही की मांग की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात में कमलेश उनियाल ने कहा कि क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण आपदा की स्थिति पैदा हुई है। जखोली ब्लॉक के कुणगाड़ गदेरे के उफान पर आने से पौंठी-मुनियाघर के बीच बना मोटर पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, जिससे बांगर पट्टी के दो दर्जन से अधिक गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। इसके अलावा जखवाड़ी, तल्ली थापला सहित कई गांवों में भूधंसाव की घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे आवासीय भवनों को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए ठोस एवं सकारात्मक आश्...