रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 9 -- जनपद के जखोली ब्लॉक में बीते लंबे समय से बहुप्रतीक्षित लस्तर-बायां नहर के निर्माण की एक बार फिर से उम्मीद जग गई है। वर्ष 1978 में इस नहर के निर्माण की मांग की गई थी, किंतु इसके लिए तबसे लेकर कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए। वर्ष 2008-09 में इस नहर के निर्माण के लिए 3 करोड़ के पाइप भी खरीदे गए, किंतु नहर का निर्माण नहीं हो सका। अब एक बार फिर नहर के निर्माण की उम्मीद जग गई है। स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इसके निर्माण की घोषणा करवाई। जबकि इस योजना को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करवाया गया। वर्ष 2023-24 में इसके निर्माण को लेकर प्रथम चरण में सर्वेक्षण एवं डीपीआर गठन के लिए 38 लाख की धनराशि स्वीकृत करवाई गई जिसमें कार्यदायी सं...