हापुड़, जून 23 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जखैड़ा के जंगल में ठेकेदारों द्वारा कीमती सागौन के 36 से अधिक हरे-भरे पेड़ों को काटने का मामला सामने आया है। जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपी ट्रैक्टर से पेड़ों की जगहों को सबूत मिटाने के मकसद से दबा रहे थे। जो टीम को देख वहां से फरार हो गए। सोमवार की सुबह को गांव जखैड़ा में स्थित जंगल के पास करीब 20 बीघा कृषि भूमि है, जिसके चारों ओर वर्षों से शागौन के पेड़ खड़े थे। ये पेड़ नहीं केवल पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण थे, बल्कि जैव विविधता और हरियाली को भी बढ़ावा दे रहे थे। वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह के अनुसार बीती रात को कलीम, शिवदत्त, नितिन एवं प्रेम प्रताप ने योजनाबद्ध तरीके से कुल्हाड़ी और मशीनों की मदद से इन पेड़ों को काट डाला और अधिकांश लकड़ी को ठिकाने भी लगा दिया। स्थानीय ग्रा...