बागेश्वर, फरवरी 20 -- नगर के लिए बनी जखेड़ा पेयजल योजना बालीघाट के पास क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण आधे नगर की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई, जबकि हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। लोगों ने जल संस्थान से जल्द लाइन ठीक करने की मांग की है। गुरुवार की सुबह बालीघाट के पास जाखेड़ा पेयजल योजना का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण स्टेशन रोड, भतरौला क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। पानी नहीं आने से लोग परेशान रहे, वहीं लाइन की मरम्मत नहीं होने से हजारों लीटर पानी दिनभर बहता रहा। लोगों ने जल संस्थान को इसकी सूचना दे दी है। उनका कहना है इस स्थान पर पहले भी कई बार योजना क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने विभाग से समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है। इधर जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ी ने बताया कि लाइन में मरम्म्त कार्य शुरू हो गया है। जल्द आपूर्ति सु...