गाजीपुर, जुलाई 2 -- गाजीपुर, संवाददाता। आईजीआरएस को लेकर डीएम अविनाश कुमार एक्टीव मोड़ में है। गाजीपुर में पदभार ग्रहण करते ही तहसीलों में आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रिवांस एंड रिड्रेसल सिस्टम) फीडबैक सेल की शुरुआत की है। जिससे लोगों के शिकायतों का तत्काल निस्तारण हो सके। हालांकि जखनियां और जमानियां के फिडबैक प्रतिशत फिसड्डी है। तहसीलों में आईजीआरएस फीडबैक सेल शुरू होने से लोगों का जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। फीडवैक सेल मे उपजिलाधिकारी से लेकर लेखपाल तक के दायित्व निर्धारित किये गये है। जिसमे प्रत्येक शिकायत जिसे लेखपाल को सौपा गया हो, उसका निस्तारण सात दिन तथा अधिकतम दस में करना अनिवार्य है। लंबित शिकायतो की सूची आरआई लेखपाल व्हाट्सप ग्रुप मे साझा करना है। बीते जून 2025 में राजस्व विभाग से सम्बन्धित लिये गये फीडब...