कानपुर, जून 22 -- कानपुर। पीएसआईटी के ग्रुप निदेशक डॉ. मनमोहन शुक्ला जकार्ता जाएंगे। उन्हें जकार्ता में 25 व 26 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बुलाया गया है। कांफ्रेंस की ओर से डॉ. शुक्ला को कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के रीसेंट ट्रेंड पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है। डॉ. मनमोहन शुक्ला ने बताया कि वे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के बढ़ते उपयोग के बारे में बताएंगे। अपनी रिसर्च के आधार पर आम की खेती में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और इमेज स्कैनिंग तकनीक की जानकारी देंगे। इस रिसर्च से आम की पैदावार में इजाफा होगा। डॉ. मनमोहन एआई, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, डेटा एनालिटिक्स तकनीक से जुड़े कई नवाचार कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...