मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जकात की राशि को संगठित रूप से एकत्रित कर मुस्लिम बहुल स्लम बस्तियों का जकात सेंटर ऑफ इंडिया चौतरफा विकास कराएगी। इसमें गरीब परिवार के बच्चों के लिए बेहतर स्कूल, स्वास्थ्य सुविधा और अन्य चैरिटी कार्य कराए जाएंगे। ये बातें जकात सेंटर इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. अमीनुल हसन ने कही। उन्होंने कहा कि तमाम बाहैसियत मुसलमानों को साल में अपने धन का मूल्यांकन कर कुल संपत्ति का 2.5 प्रतिशत जकात निकालना फर्ज किया गया है। बड़े पैमाने पर देश स्तर पर अरबों रुपये हर साल जकात अदा किए जाते हैं। लेकिन, संगठित रूप में इसे जमा कर कल्याणकारी कार्य किए जाएं तो इसका असल हक गरीबों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जकात सेंटर ऑफ इंडिया बाहैसियत मुसलमानों से जकात की राशि एकत्रित कर संगठित रूप से कार्य कराएगी। जकात क...