मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता वार्ड 33 के अंतर्गत जकरिया कॉलोनी की जर्जर सड़क पर छोटे-बड़े गड्ढ़ों से खतरा बढ़ गया है। बीते शनिवार की रात पैदल जाने के क्रम में राहगीर असलम गड्ढ़े में गिरकर चोटिल हो गए। उनकी जान बाल-बाल बची। दरअसल, मौके पर जर्जर सड़क के किनारे नाले पर लगा स्लैब क्षतिग्रस्त होने से गहरा गड्ढ़ा बन गया है। लंबे समय से यह समस्या है। स्थानीय अल्ताफ, मुन्ना, शमशाद आलम, रंजीत चौधरी, गोल्डेन, दिवाकर सहनी व अन्य ने बताया कि अक्सर हादसे हो रहे हैं। बीते एक माह में आठ से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी है। खासकर बारिश के दौरान सड़क व उसके किनारे गड्ढ़ों की भरमार होने से रात के अंधेरा होने पर खतरा बढ़ जाता है। सघन रिहायशी इलाके की बीच से गुजरने वाली यह सड़क आसपास के गली-मोहल्लों से होकर सीधे सादपुरा गुमटी के पास निकलती ह...