अमरोहा, दिसम्बर 12 -- जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की अंतर्महाविद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिला वर्ग का खिताब मेजबान कॉलेज की टीम ने अपने नाम किया। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद ने मेजबान टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पुरुष वर्ग से अमरोहा कॉलेज के आकाश, परवेज, अर्पित, गुरमीत, तनिष्क, पारस व वंश का चयन नार्थ जोन टीम के लिए हुआ। महिला वर्ग में प्रियंका, तनिया, अंशिका, खुशी व विदुषी ने नार्थ जोन के लिए स्थान सुरक्षित किया। इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सीओ सदर अभिषेक यादव ने कहा कि खेल जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। योगेश कुमार जैन ने कहा कि खिलाड़ी ही देश का भविष्य हैं। प्राचार्य प्रो.वीर वीरेंद्र सिंह ने विजेता और उ...