मुरादाबाद, अगस्त 19 -- मुरादाबाद। सरकारी अस्पताल में मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जंबो पैक सुविधा शुरू करने की मंजूरी मिलने के बाद मंडलीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में एफ्रेसिस यूनिट चालू कर दी गई है। यूनिट में डोनर को बेड पर लिटाकर जंबो पैक तकनीक के जरिये उसके खून में से प्लेटलेट्स निकाली जाएंगी जिन्हें डेंगू संक्रमण के चलते प्लेटलेट्स में भारी कमी से पीड़ित मरीज को चढ़ाया जाएगा। ब्लड बैंक में एफ्रेसिस यूनिट डेढ़ साल पहले ही स्थापित कर दी गई थी, लेकिन, ड्रग अथॉरिटी ऑफ इंडिया का लाइसेंस मिलने समेत कई प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद हाल ही में शासन की तरफ से इसका संचालन शुरू किए जाने की अनुमति दी गई है। अस्पताल के ब्लड बैंक में स्थापित एफ्रेसिस यूनिट को अब लोगों के लिए खोल दिया गया है। इस यूनिट में डोनर को बेड पर लिटाकर जंबो पैक उपकरण के मा...