चम्पावत, दिसम्बर 1 -- चम्पावत, संवाददाता। लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आदर्श चम्पावत का लोगो छाया रहा। सीएम धामी की परिकल्पना पर आधारित आदर्श चम्पावत के लोगो को स्काउट गाइड की टीम ने प्रभावी तरीके से पेश किया। लखनऊ में 23 से 29 नवंबर तक स्काउट एंड गाइड्स के महाकुंभ जंबूरी 2025 का आयोजन किया गया। इसमें चम्पावत जिले का 32 सदस्यीय दल पूरे आयोजन का आकर्षण बना रहा। दल में शामिल चार मार्गदर्शक स्काउट-गाइड शिक्षक और 28 छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट, लोकनृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलर पार्टी, फूड प्लाजा, प्रदर्शनी में आदर्श चम्पावत की झलक पेश की। दल में शामिल दीर्घा पांडेय, उन्नति चंद, मनीषा चंद, राजनंदनी, साक्षी, कुसुम, अंतरा, रेनू, किरण बिष्ट, पूजा तिवारी, दीपांशु भट्ट, सचिन भट्ट, कौशल शर्मा, लकी सिंह एवं आयुष्मान सिंह व अन्य युवा शामिल र...