मैनपुरी, नवम्बर 20 -- ग्रैंड फिनाले डायमंड जुबली 19वीं जंबूरी लखनऊ में प्रतिभाग करने के लिए मैनपुरी से 65 स्काउट गाइड का दल रवाना हो गया। नगर के राजकीय कन्या बालिका विद्यालय से सुबह 9 बजे संस्था के पूर्व जिलाध्यक्ष हर प्रसाद यादव, पूर्व मुख्य आयुक्त डॉ एके सिंह राठौर एवं जिला आयुक्त गाइड सुमन यादव ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। लखनऊ डिफेंस एक्सपो में जंबूरी समारोह 23 नवंबर से 29 नवंबर तक होगा। जंबूरी स्काउट गाइड संगठन का एक बड़ा राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय शिविर होता है। जिसमें विभिन्न राज्यों और देशों के स्काउट गाइड एकत्रित होकर गतिविधियां, प्रशिक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, परेड और साहसिक कार्य करते हैं। समारोह में स्काउट गाइड को नई गतिविधियां सीखने को मिलती हैं। इस जंबूरी में जिले से जीजीआईसी मैनपुरी, जीजीआईसी घिरोर, जैन इंटर कॉल...