लखनऊ, दिसम्बर 1 -- राष्ट्रीय जंबूरी (स्काउट्स एवं गाइड्स) 30 नवंबर तक चले आयोजन में स्वास्थ्य विभाग ने अस्थायी अस्पताल, डिस्पेंसरी बनाई थी। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि चरक जंबूरी अस्थायी अस्पताल व सात डिस्पेंसरी में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं। जिसमें ओपीडी, इमरजेंसी सेवा, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी जांच, फिजियोथेरेपी, एक्सरे, चश्मा वितरण और रक्तदान हुआ। अस्पताल में कुल 38,485 की ओपीडी हुई। 255 लोग अस्थायी अस्पताल में भर्ती हुए। 1845 की लैब जांच, 34 का ईसीजी, 17 का अल्ट्रासाउंड और 66 का एक्सरे हुआ। 194 की फिजियोथेरेपी की गई। कुल 46 चश्मा वितरण हुआ। 40 लोगों ने रक्तदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...