आगरा, नवम्बर 19 -- ग्रैंड फिनाले डायमंड जुबली 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी में प्रतिभाग करने को जिले का 54 सदस्यीय स्काउट गाइड दल ट्रेन द्वारा बुधवार को लखनऊ रवाना हुआ। प्रतिभाग करने के लिए स्काउट गाइड दल के विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखाई दिए हैं। अलीगढ़ मंडल कंटिजेंट लीडर एवं जिला संगठन कमिश्नर स्काउट कासगंज मुनेश राजपूत ने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 से 30 नवंबर तक आयोजित होगा। इसमें पूर्व तैयारी के लिए प्रतिभागियों को तीन दिन पूर्व उपस्थित होने के लिए आदेशित किया गया था। जंबूरी में राणा इंटर कॉलेज ढोलना, सुमंत कुमार माहेश्वरी, श्री गणेश इंटर कॉलेज कासगंज, मक्खनलाल इंटर कॉलेज अमांपुर, शेरवानी इंटर कॉलेज न्यौली, एसडीएम इंटरनेशनल इंटर कॉलेज अलीपुर दादर तथा कंपोजिट विद्यालय गुड़गुड़ी से 33 स्काउट, 9 गाइड, 10...