बदायूं, नवम्बर 24 -- बदायूं, संवाददाता। लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड स्थित 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी में जिले के स्काउट गाइड भरपूर ऊर्जा के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। जिले के स्काउट गाइड ने मार्च पास्ट किया। जंबूरी के भव्य गेट सेल्फी प्वाइंट बन गये हैं। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने जंबूरी अवलोकन किया। डीटीसी सत्यपाल गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे स्काउट गाइड ने प्रतियोगिता में शामिल गेट गेजेट्स, प्रदर्शनी, फूड प्लाजा, मार्च पास्ट में हिस्सा लेकर जिले का नाम रोशन किया। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि भारत के विभिन्न राज्य आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश, बिहार के अलावा विभिन्न राज्यों के स्काउट गा...