लखनऊ, नवम्बर 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता 19वीं नेशनल जंबूरी में मुजफ्फरनगर के स्काउट-गाइड दल का व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने सत्कार किया। उन्हें अपने सरकारी आवास पर ठहराया और उनके रहने खाने की व्यवस्था की। मंत्री ने अपने गृह जनपद से आए दल का हौसला बढ़ाया और अनुशासन में रहकर आगे बढ़ने की नसीहत दी। बीते 22 नवंबर को लखनऊ आया स्काउट गाइड का यह दल 30 नवंबर तक मंत्री के आवास पर ही रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...