लखनऊ, नवम्बर 22 -- देश भर से जंबूरी में हिस्सा लेने वाले स्काउट-गाइड प्रतिभागी छात्रों के लिए अच्छी खबर है। पर्यटन विभाग प्रतिभागियों के लिए विशेष टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में लखनऊ और अयोध्या दर्शन करने का मौका मिलेगा। 23 से 29 नवंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बीच 25 से 27 नवंबर तक वे टूर पैकेज का हिस्सा बन सकेंगे। जंबूरी टेंट सिटी में ठहरने वाले प्रतिभागी परिसर में ही पर्यटन विभाग के काउंटर पर पंजीकरण करा सकेंगे। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पैकेज लॉन्च करते हुए बताया कि जंबूरी प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत का अनुभव कराना हमारा मकसद है। लखनऊ दर्शन पैकेज Rs.500 में लखनऊ दर्शन पैकेज Rs.500 में उपलब्ध होगा, जहां गाइडेड टूर, रिफ्रेशमेंट, पानी की बोतल और नाश्ता मिलेगा। यह टूर सुबह 9 बजे जंबूरी ग्राउंड से शु...