मेरठ, नवम्बर 10 -- हस्तिनापुर हस्तिनापुर से लौटते समय मेरठ के परिवार से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार मवाना थाने पहुंचा तो हस्तिनापुर थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा। पीड़ित ने बताया कि वह मेरठ के रिठानी में रहता है और रविवार को अपनी ई-रिक्शा से पत्नी, बहन, बहनोई और बच्चों के साथ हस्तिनापुर जंबूदीप घूमने गए थे। शाम करीब छह बजे जब वह अपने घर लौटने लगे तो गणेशपुर गांव के पास पहुंचा। एक कार में सवार चार युवक नशे की हालत में थे। उनके साथ परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने लगे। मामला शांत नहीं हुआ कार सवार युवक गणेशपुर से मवाना तक टेम्पो का पीछा करते रहे। जैसे ही पीड़ित युवक ने अपनी ई रिक्शा मवाना थाने की ओर मोड़ी तो आरोपी अपनी कार तहसील रोड की ओर लेकर फरार हो गए। घटना से भयभीत सोनू कुमार ने तत्काल मवाना ...