अमरोहा, अगस्त 28 -- जंपिंग झूले से गिरकर किशोर की गर्दन टूट गई। जिसमें उसकी मौत हो गई। किशोर छड़ी मेले में घूमने गया था। वहां जंपिंग झूलने नें कूदने लगा। तभी हादसा हो गया। किशोरी की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र के भावली गांव निवासी अमरीश (16) पुत्र ओमप्रकाश सिंह बुधवार शाम गांव में ही लगे छड़ी मेले में घूमने गया था। वह मेले में लगे जंपिंग झूले में कूदने लगा। अन्य बच्चे भी झूले में कूद रहे थे। बताते हैं कि कूदते वक्त वह स्टंट करने लगा। तभी वह झूले में गर्दन की तरफ से गिर गया। जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई। सूचना मिलने पर पहुंचे परिवार वालों ने अमरीश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिवार वाले उसे मेरठ ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी रात म...