हाजीपुर, जनवरी 15 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता जंदाहा थाना क्षेत्र के हरप्रसाद चौक के पास बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालों को दी गई। सूचना पर मृतक के परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृत युवक समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के खालिदपुर निवासी संजीत सहनी का 17 वर्षीय पुत्र रवि सहनी बताया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रवि सहनी अपने घर से बाइक पर सवार होकर बहन के घर जंदाहा थाना क्षेत्र के डीह बुचौली गया हुआ था। बहन के घर से वह बुधवार की शाम अपने घर समस्तीपुर के लिए निकला था। इसी दौरान हरप्रसाद ...