हाजीपुर, अप्रैल 16 -- जंदाहा। संवाद सूत्र महिसौर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नव विवाहिता को उसके दो वर्षीय पुत्र सहित अगवा कर लिए जाने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अगवा गई विवाहिता के पिता ने राजापाकर थाना के भलुई निवासी विक्रम पासवान, शंकर पासवान सहित पांच लोगों के विरुद्ध महिसौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि बीते 6 अप्रैल के शाम करीब 4 बजे उनकी विवाहित पुत्री अपने दो वर्षीय पुत्र के साथ घर से कहीं गई जो वापस नहीं आई। अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा था। खोजबीन के दौरान ही पता चला कि उपरोक्त सभी आरोपियों द्वारा उनकी पुत्री को अपहरण कर लिया गया है। जिसे कहीं छुपा कर रखा गया है। बताया गया है कि उन्हें आशंका है कि उनकी पुत्री को आरोपियों द्वारा जान मार दी जाए अथवा किसी गलत कार्य म...