हाजीपुर, दिसम्बर 20 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। कई दिनों से जारी कोहरे एवं कनकनी भरा ठंड से जनजीवन ठहर सा गया है। ठंड के मारे लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। ठंड का आलम यह है कि दिनभर गुलजार रहने वाला जंदाहा बाजार भी ठहरा हुआ दिख रहा है। सड़के सुनी दुकानें वीरान दिख रही है। बावजूद नगर पंचायत एवं प्रखंड प्रशासन संवेदन शून्य बना हुआ है। इस कराके की ठंड में भी अब तक बस स्टैंड चौक चौराहा एवं सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों में खास कर ठेला चालक, रिक्शा चालक, ऑटो चालक के समक्ष काफी कठिनाइयां उत्पन्न हो चुकी है। ठंड के मद्देनजर स्कूलों में भी छात्रों की उपस्थिति काफी कम देखी गई है। ठंड का सबसे ज्यादा असर खासकर गरीब मजदूर किस्म के लोगों के समक्ष ठंड गंभीर समस्या बनी हुई है। सामाजिक सरोकार से जुड़े भाजपा...