हाजीपुर, अगस्त 5 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा समस्तीपुर एनएच-322 में जंदाहा के कुशवाहा चौक से पूरब एनएच गर्दिश में पहुंच गया है। हालात यही रहा तो दो-चार दिन में एनएच से आवाजाही बंद हो जाएगा। ज्ञात हो की विगत एक सप्ताह से बाजार के कुशवाहा चौक से पूरब एनएच कीचड़ भरा गढ्ढा में तब्दील हो गया है। यहां घुटना भर पानी जमा है। पानी जमा होने से एनएच का पीच टूट कर गढ्ढा बन चुका है। जिसमें रोज दो-चार टेंपो टोटो पलटी मार रहा है। जिससे यात्री अपने गंतव्य ना जाकर वापस लौटने को मजबूर हो जाते हैं। यही हाल बाइक वाले का भी होता है। इस स्थिति में पहुंचे एनएच पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। जबकि इसी मार्ग से बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी अपने गांव जाते हैं। उनके अलावे सूबे के अन्य मंत्री एवं आला पदाधिकारी भी इसी मार्ग से आते जाते हैं। इसकी दुर्दशा ...