हाजीपुर, सितम्बर 25 -- जंदाहा । संवाद सूत्र नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक राजस्व के निर्देशानुसार बिजली विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं सहायता प्रदान करने को लेकर सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पर उपभोक्ता शिकायत निवारण एवं उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जंदाहा के सहायक विद्युत अभियंता विवेक कुमार ने बताया है कि गुरुवार को जंदाहा प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित शिविर में उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत, विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायत, विपत्र सुधार, भुगतान से संबंधित शिकायत, गलत बिजली बिल से संबंधित शिकायत, नया विद्युत संबंध, कृषि विद्युत संबंध, गलत रीडिंग एवं खराब मीटर आदि से संबंधित शिकायतों क...