हाजीपुर, जुलाई 19 -- जंदाहा । संवाद सूत्र जंदाहा प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बरबट्टा पंचायत के लक्ष्मणपुर हाट के निकट विगत 10 जुलाई से एक बड़ा अकौवन के पेड़ से लगातार जल गिर रहा है। जिससे लोग आश्चर्यचकित हैं। जहां लोगों की अपार भीड़ जमा रहती है। इसके साथ ही पूजा-पाठ भी करने के लिए वे लोग जुट गए हैं। बताया गया है कि लक्ष्मणपुर हाट के निकट स्व. तपेश्वर सिंह की खूंटी का मिल है। जहां एक पुराना बड़ा अकौवन का पेड़ है। यहां पर सावन की शुरूआत से एक दिन पहले उस पेड़ से अनायास ही जल गिरने लगा। यह प्रक्रिया विगत 10 जुलाई से शुरू हुई, जो आज भी लगातार जारी है। इस संबंध में रानी लक्ष्मीबाई सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार उर्फ भोला भैया देसरी कॉलेज के प्राचार्य विपिन सिंह, मिथुन सिंह, मदन झा ने बताया कि यह एक दैविक प्रकोप है। जहां लगातार उस द...