हाजीपुर, अगस्त 18 -- जंदाहा । संवाद सूत्र पुलिस अधीक्षक वैशाली ललित मोहन शर्मा ने रविवार को जंदाहा थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने गुंडा पंजी, आगंतुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, महिला हेल्पडेस्क, पासपोर्ट पंजी, मालखाना पंजी, केस डायरी वारंट/इश्तहार/कुर्की पंजीयों का अवलोकन किया एवं सभी को अद्यतन रखने का दिशा निर्देश दिया। थाने में संधारित सभी पंजियों का अवलोकन इस दौरान किया गया। थाने में प्रतिवेदित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा की गई एवं सभी अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी दागियों का सत्यापन करके उनकी वर्तमान गतिविधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। लंबित कांडों में वांछित अभियुक्त एवं न्यायालय के वारंटी की गिरफ्तारी करने का। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गस्ती के दौरा...