हाजीपुर, अगस्त 26 -- जंदाहा । संवाद सूत्र जंदाहा प्रखंड के तिसीऔता थाना क्षेत्र के बिझरौली गांव में शौच के बाद पानी छूने के दौरान पोखर में लुढ़कने से एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की दोपहर उस वक्त हुई, जब बिझरौली टोला निवासी प्रमोद चौरसिया का 16 वर्षीय पुत्र बिट्टू चौरसिया अपने जीजा के साथ चंबर में धान का खेत देखने गया था। अपने धान का खेत घूमघामकर लौटने के दौरान उसे शौच लग गई। इस दौरान वह शौच करने चंवर की ओर चला गया। शौच के बाद पानी छूने के दौरान पोखर में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में डूबे किशोर के परिजनों और उसके जीजा ने बताया कि जब बिट्टू ने शौच करने की इच्क्षा जताई और चौर की ओर चला गया। इस दौरान उसके जीजा वहां से धीरे-धीरे आगे बढ़ने के बाद एक जगह खड़े होकर उसका इन्तज़ार करने लगे। मगर काफी देर बाद भी जब वह नह...