हाजीपुर, सितम्बर 25 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा थाना के रोहुआ एवं झमनगंज गांव स्थित दो घरों से बीती रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा भीषण चोरी की घटना हुई। चोरी की घटना को लेकर दोनों गृह स्वामी द्वारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रोहुआ निवासी कुणाल कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वह मध्य प्रदेश के जबलपुर में कार्यरत हैं। इसी वर्ष मार्च महीना में उनके पिता का निधन हो गया था। जिसके कारण घर पर कोई नहीं रहता है। बताया गया है कि बीते दिनों उनके पड़ोसी द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि उनके घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ है। उनके द्वारा पड़ोसी को घर देखने के लिए बोला गया तथा डायल 112 पुलिस टीम को सूचित किया गया। डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायज लिया गया। जब वह अपने घर में चोरी की सूचना पर अपने...