हाजीपुर, अगस्त 2 -- जंदाहा संवाद सूत्र जंदाहा प्रखंड के तीसीऔता थाना क्षेत्र के लोमा गांव निवासी मलेशिया में टग वोट पर कार्यरत एक युवक की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। सूचना पर सगे संबंधी एवं स्थानीय लोग मृतक के घर पहुंच शोकाकुल स्वजनों को संभालने में लगे हैं। आशंका व्यक्त की गई है कि मलेशिया में मृतक के शव की सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी किए जाने के पश्चात 3 अगस्त को हवाई जहाज से पटना एयरपोर्ट पर उसका शव लाया जाएगा। जहां से उसका शव उसके घर पहुंचेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोमा निवासी स्व. सुबोध मिश्रा के पुत्र कुमार सुमन उम्र करीब 28 वर्ष मलेशिया के मेरी में सीमिया कंपनी में टैग मेलिना 6 वोट पर कार्यरत थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार टग वोट मर्चेंट नेवी के जहाज को बंदरगाह पर खींचकर लाने एवं...