हाजीपुर, जुलाई 8 -- जंदाहा, संवाद सूत्र। महिसौर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को गलत कार्य कराने एवं बेचने के उद्देश्य से बहला फुसलाकर अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में अगवा गई नाबालिग लड़की की मां ने महिसौर थाना के चकसहौली निवासी सुधीर सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार एवं उसकी मां, बहन तथा राजेश सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार सिंह एवं विकास सिंह एवं अज्ञात सहयोगी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के बताया गया है कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री बीते 1 जुलाई को दोपहर करीब 12 से अपने घर से लापता है। दर्ज प्राथमिकी में आशंका व्यक्त किया गया है कि आरोपियों एवं कुछ अज्ञात उनके सहयोगियों द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर गलत कार्य करने एवं बचने के उद्देश्य से अपहरण कर गायब कर दिया गया है। दर्ज प्र...