हाजीपुर, सितम्बर 24 -- हाजीपुर। निज संवाददाता बाल श्रम उन्मूलन के लिए श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत जंदाहा और महुआ प्रखंड के होटलों से कुल 05 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जंदाहा के अलग-अलग होटलों में काम कर रहे 03 और महुआ के होटल में काम कर रहे दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है। श्रम अधीक्षक शशि कुमार सक्सेना ने बताया विमुक्त कराये गये 05 बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति,हाजीपुर के समक्ष सुपुर्द कर दिया गया है। होटलों व प्रतिष्ठानों के नियोजकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एवं अन्य अनुवर्ती कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित क्षेत्र के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को दी गई है। जिला पदाधिकारी,वैशाली के निर्देश के आलोक में जिला में गठित धावादल का गठन किया गया था। बाल श्...