चक्रधरपुर, सितम्बर 27 -- चक्रधरपुर, संवाददाता । चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर पंचायत के जंतालबेड़ा गांव में 27 सितंबर को मनसा पूजा का आयोजन होगा। मनसा पूजा को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों में महिला-पुरुषों की ओर से गाजे-बाजे के साथ घट यात्रा निकाली गई। जहां पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा में शामिल महिला और पुरुष दिनभर निर्जला उपवास रखकर मां मनसा की आराधना में लीन रहे। पूजा समाप्त होते ही श्रद्धालुओं ने माता की घट को सिर में उठाकर पूजा स्थल तक पहुंचे। वहीं शनिवार को श्रद्धालुओं की ओर से मां मनसा की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी। पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण होगा। पूजा को सफल बनाने में विनोद सिंह, धीरत कुमार महतो, लखन बोदरा, अमर कांडेयांग, अजय कांडेयांग, रामराय कांडेयांग, करण गागराई, सूरज गा...